Uttar Pradesh:IPS अफसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस विभाग में शौक की लहर
1 min read

Uttar Pradesh:IPS अफसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस विभाग में शौक की लहर

Uttar Pradesh: 1997 बैच के आईपीएस अफसर दीपक रतन का असामयिक निधन हो गया है। आईपीएस दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी कामिनी रतन आईएएस अफसर हैं और इस समय केंद्र में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी है। दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं उन्हें यूपी कैडर में तैनाती मिली थी।

दीपक रतन मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर कप्तान तैनात रहे हैं। गाजियाबाद में करीब ढेड साल वे बतौर एसएसपी रहे। इस दौरान अपराध पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने कई प्रयोग भी किये। अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आये थे।

यह भी पढ़े: Greno Authority की नीतियो के खिलाफ हल्ला बोल,अब कठोर कदम उठाएंगे किसान,अरबो रूपये का होगा नुकसान

शासन ने अलीगढ़ रेंज (मंडल पुलिस मुख्यालय) पर एक बार फिर आईजी की तैनाती कर दी थी। जब यहां तैनात डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को कानपुर नगर का डीआईजी-एसएसपी बनाकर भेजा गया था। उनके स्थान पर यातायात निदेशालय में तैनात आईजी दीपक रतन को नया आईजी बनाकर भेजा था। प्रदेश के तेज तर्राज आईपीएस में शामिल डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह लंबे समय से यहां तैनात थे। उनके कार्यकाल में पुलिस कई बड़ी चुनौतियों से जूझी और उनके निर्देशन में सभी मौकों पर सफल होकर निकली। चाहे वह 15 दिसंबर की रात एएमयू में हुआ बवाल हो या उसके बाद सीएए-एनआरसी विवाद, जिसमें वह खुद जख्मी तक हुए।

यह भी पढ़े: धर्मांतरण का खेलः खोड़ा में इसाई बनीं महिला, भाजपा नेत्री का हंगामा

दीपक रतन को मिले थे कई सम्मान

बता दें कि दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था। इंजीनियर के बाद उनका आईपीएस के लिए शलेक्सन हुआ था। अगस्त, 2020 में अलीगढ़ रेंज के आईजी पद पर तैनाती के दौरान उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ भेजा गया था. उनको राष्ट्रपति के वीरता पदक, डीजीपी की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क समेत कई सम्मान भी मिले थे। गौरतलब है कि दीपक रतन ने अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चैहान से लव मैरिज की थी। कामिनी रतन चैहान मेरठ और बागपत समेत कई जिलों डीएम रही हैं। दीपक रतन की एक तेजतर्रार आईपीएस अफसर के तौर पर पहचान थी।

यहां से शेयर करें