modinagar news उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। संगठन ने मुख्य मार्ग से कूड़ा उठाने के लिए 50 व 100 रुपए की अवैध वसूली का विरोध जताया ।
संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कई वर्षों से कूड़ा इसी प्रकार उठाया जा रहा है अब नया सरचार्ज इस रूप में लेना सरासर गलत है ।
संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि हर वर्ग एक टैक्स नहीं दे सकता है। ऐसे में नगर पालिका को गरीब जनता के ऊपर यह फैसला देने से पहले एक बार पुन: विचार करना चाहिए। प्रदेश मंत्री सतीश अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर हो रहे गड्ढे को को जल्द भर व तिबडा रोड – हापुड़ रोड बंबा पटरी मार्ग पर सड़क का चोडी करण जल्द करना चाहिए।
गोविंदपुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में बढ़ती आबादी के बीच बंदरों से हो रहे नुकसान को भी पालिका को ध्यान रखकर हमें सुरक्षा व निजात दिलानी चाहिए, कोई ऐसा तरीका जल्द ढूंढ कर शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए।
इस मौके पर पप्पन शर्मा, राजकुमार खुराना, महेश कश्यप ,अमित कराटे, गौरव रहेला, जगदीश मदान ,संजीव कौशिक ,नीरज राजपूत ,मनोज सोनी, दिशांत भूटानी, अंकुर सक्सेना ,राजेश गुप्ता ,नरेंद्र कुमार, मधुसूदन शर्मा मौजूद रहे।
modinagar news