Uttar Pradesh: मायावती की बिसात पर ढेर हो जाएंगा इंडिया गठबंधन, ऐसे काटेंगी मुस्लिम वोट

लोकसभा चुनाव के लिए हर पार्टी अपने तरीके से बिसात बिछा रही है। यूपी सबसे अहम राज्य माना जा रहा है क्योकि यहां सबसे अधिक लोकसभा की सीटें है। कुल 80 सीटों में से भाजपा अधिक से अधिक सीटें जीतना चहाती है। बसपा के टिकट बटवारे को गौर से देखे तो लग रहा है कि भाजपा की जीत की राह आसान हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो सुश्री मायावती ने ऐसी बिसात बिछाई है कि मुस्लिम वोट बिखरना तय माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर पहली आधिकारिक लिस्ट जारी की है। इस सूचि में रामपुर और पीलीभीत समेत 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बताते है बसपा की पहली लिस्ट। बसपा ने रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।

यह भी पढ़े : Bihar Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में इनको मिला टिकट, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

 

बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

बता दें कि इस बार बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा का राज्य में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन से मुकाबला है। सूत्रों की मानें तो अपना दल कमेरावादी के साथ पार्टी के गठबंधन की चर्चा चल रही है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान दोनों ओर से किसी का नहीं आया है। सुश्री मायावती ने कहा था कि बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। बसपा देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत खबर है।

यह भी पढ़े : UP News: मेरठ में बड़ा हादसा: मोबाइल में हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत

मायावती ने कहा कि मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए लोग भी सावधान रहें। यूपी में बसपा की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं। आप इससे समझ सकते है जो टिकट बटवारा हुआ है उससे किस पार्टी को फायदा होने वाला है।

यहां से शेयर करें