Uttar Pradesh: CM योगी के मार्गदर्शन में हुआ गीडा का अभूतपूर्व विकास : रविकिशन

Uttar Pradesh: गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 34वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी निरंतर विकास के बारे में ही सोचते हैं।

Uttar Pradesh:

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गीडा का अभूतपूर्व विकास हुआ है। सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत मिलने से हर बड़ा उद्यमी गीडा में निवेश कर अपना उद्यम शुरू करना चाहता है।

योगी के नेतृत्व में उद्योग, कृषि एवं सेवा के क्षेत्र में प्रगति : मनोज सिंह
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में उद्योग, कृषि एवं सेवा के क्षेत्र प्रदेश में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की अर्थव्यवस्था साढ़े बाइस लाख करोड़ की है जिसे मुख्यमंत्री ने वन ट्रिलियन डॉलर पर ले जाना लक्षित किया है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्यमी व आमजन उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh:

यहां से शेयर करें