Uttar Pradesh में रिकार्ड तोड़ गर्मी के आसार, जाने क्या होगा
1 min read

Uttar Pradesh में रिकार्ड तोड़ गर्मी के आसार, जाने क्या होगा

Uttar Pradesh: आजकल गर्मी की शुरूआत है लेकिन गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है । वैसे तो यूपी में गर्मी ने फरवरी महीने में 4 रिकॉर्ड तोड़ दिए। कानपुर में 52 साल बाद 22 फरवरी को पारा 33.7 डिग्री सेल्सियस (temperature high) तक पहुंच गया। इससे पहले ये तापमान 1972 में 33.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था। ये पहली बार नहीं है जब कानपुर में पारे ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। इससे पहले भी 3 बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह फरवरी में तापमान बढ़ रहा है। उससे मई-जून में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म रहा। दूसरा नंबर कानपुर का रहा है। बुधवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 33.7 और प्रयागराज में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़े: Noida Authority: स्कीम हुई फ्लॉप, 338 फ्लैट के लिए सिर्फ 16 आवेदन

Uttar Pradesh: कानपुर की यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फरवरी का महीना इस साल भी गर्म रहा है। यूपी में कई शहरों पर पारा 34 डिग्री के पार जा चुका है। फरवरी में इतनी गर्मी क्लाइमेट चेंज की बड़ी वजह है। इसकी वजह से एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन बढ़ रही है। इस बार गर्मी भी काफी ज्यादा पड़ेगी। मई और जून महीने में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विज्ञानिक ने बताया कि द क्रॉस डिपेंडेंसी इनीशिएटिव (एक्सडीआई) की अध्ययन रिपोर्ट में एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशन की बात सामने आई है। यह रिपोर्ट चेतावनी जारी करने के साथ-साथ आगाह करने वाली भी है। रिपोर्ट में क्लाइमेट चेंज के खतरों का सामना करने में चीन के बाद भारत को रखा गया है। रिपोर्ट में प्रभावित होने वाले शीर्ष 50 राज्यों की सूची बनाई गई है, जिनमें भारत के 9 राज्य हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मौसम का जो रुख है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस साल गर्मी अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। फरवरी के 22 दिनों में केवल 2 दिन ही अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा है। पश्चिमी विक्षोभ समय से न आने से बारिश नहीं हुई।

 

यहां से शेयर करें