काम की खबर: यमुना प्राधिकरण लाया रेजिडेंशियल स्कीम जानिए कितने है भूखंड और कैसे मिलेंगे

YEIDA Residential Scheme: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए ये खबर अच्छी है। क्योंकि यमुना प्राधिकरण की ओर से रेजिडेंशियल स्कीम की घोषणा कर दी गई है। ये स्कीम सेक्टर 18 के पॉकेट 9बी में लाई गई है जिसमें कुल 274 भूखंड है ये सभी भूखंड 200 वर्ग मीटर के हैं। प्राधिकरण की ओर से इनका नक्शा भी जारी कर दिया गया है, यदि आप यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : नोएडा में बन रहा “दूसरा शाहबेरी”, प्राधिकरण के अफसर सोए गहरी नींद, आ रही भ्रष्टाचार की बू

यहां से शेयर करें