पुलिस लगातार ऐसे गिरोह को खत्म करने पर लगी है जो दूसरों की घाढी कमाई साफ कर लेते है। दरअसल, एटीएम (ATM )कार्ड के जरिये ये गिरेाह आपका खाता भी खाली कर सकते है। पहले थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने फेविक्वीक लगाकर कार्ड फंसाने वाले गिरेाह को दबोचा और अब कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले गिरोह को दबोचा है। पुलिस ने पीड़ित की लिखित तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का एटीएम कार्ड धोखे से बदले जाने, एटीएम का पिन देखने व उसके बाद वादी के अकाउंट से एक लाख तेरह हजार रुपये निकालने के सम्बन्ध में थाना कासना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े : तुस्याना भूमि घोटालेः जांच की आंच में आएं रिटायर्ड अफसर
इस मामले में एक अन्य वादी की लिखित तहरीर पर अज्ञात 02 व्यक्तियों द्वारा खुद का एटीएम कार्ड धोखे से बदले जाने व उसके बाद वादी के अकाउंट से 53,000 रुपये निकालने के संबंध में थाना कासना पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था जिसमें एक टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से साक्ष्य एकत्र किये गये। इसी क्रम में थाना कासना पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों मुकदमों का सफल खुलासा करते हुए दो युवको को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 8 एटीएम कार्ड बरामद किये और 20000 रूपये नकद मिले है। इनके नाम अकरम पुत्र जफर निवासी नूरपुर थाना टप्पल, जिला अलीगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष और आमिर पुत्र नूरू निवासी उस्मानपुर डेरी थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष बताए गये है।