मृत पशुओं के अवशेषों से उठती बदबू को लेकर हंगामा

meerut news जानी क्षेत्र के सिवाल गंगनहर पुल के समीप फेंके जाने वाले मृत पशुओं के अवशेष को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारी से बातचीत करते हुए उक्त स्थान की बाउंड्री के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि सिवाल गंगनहर के समीप पिछले काफी समय से नियमानुसार ठेका छोड़ते हुए मुर्दा पशु इक्कठे किए जाते है। जिसके कारण वहां गंदगी पसर रही है और दूर तक बदबू जाती है। रविवार की देर रात हिन्दू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए हंगामा किया।हिन्दू संगठनों ने मांग उठाते हुए कहा कि आने वाले समय में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है और इस बदबू के कारण शिवभक्तों का कांवड़ मार्ग से गुजरना दूभर रहेगा। हिन्दू संगठन के लोगों ने लिखित तहरीर देकर इसे हटवाए जाने की मांग की। सोमवार की सुबह एडीएम (ई), एसपी देहात,सीओ सरधना ने सिवाल खास चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान, अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह को साथ लेकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया। एडीएम ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार और लेखपाल से नगर पंचायत सिवाल का नक्शा देखा। जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी को उक्त स्थल की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। मृत पशुओं की आड़ में गोकशी के आरोप को खारिज करते हुए चेयरपर्सन पति ने बाउंड्री के साथ साथ सीसीटीवी और लाइट लगवाए जाने की बात कही।

meerut news

यहां से शेयर करें