11वीं व 12वीं कक्षा के विषयों की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से कराने की मांग
Modinagar news : दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ. केएन मोदी सांइस एंड कॉमर्स कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई बंद होने से नाराज अभिभावकों ने मंगलवार को प्रधानाचार्य का घेराव कर हंगामा किया। आरोप लगाया कि बिना नोटिस के पढ़ाई बंद कर दी गई। तीन घंटे से अधिक समय तक हंगामा चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
डॉ. केएन मोदी सांइस एंड कॉमर्स कॉलेज में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। मंगलवार सुबह करीब 70 अ?भिभावक कॉलेज पहुंचे।
उन्होंने कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह को बताया कि इस बार 735 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने कक्षा दस उत्तीर्ण कर अग्रिम कक्षा में पहुंचे छात्रों की अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई बंद कर दी। उन्हें ?अब हिंदी माध्यम में दाखिला लेने पर मजबूर किया जा रहा। कक्षा दस तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़े छात्रों को अगली कक्षा में हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने से परेशानी हो रही। इससे छात्रों के साथ अभिभावकों को भविष्य की चिंता सता रही।
Modinagar news
कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने कहा कि पहले नियम विरुद्ध पढ़ाई की जा रही थी। इस बात से अभिभावक आक्रोशित हो गए और उन्होंने कार्यवाहक प्रधानाचार्य का घेराव करते हुए नारेबाजी की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन के निजी कॉलेज भी चल रहे हैं, जहां अधिक फीस लेकर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है। उन स्कूलों में दाखिला लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा। मामला बढ़ते देख कॉलेज प्रबंधन से वार्ता कर समस्या के सामाधान का आश्वासन देकर अभिभावकों को शांत किया गया।
अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की अनुमति नहीं
कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजपाल सिंह ने बताया कि कक्षा छह से 12वीं तक की अंग्रेजी माध्यम की अनुमति नहीं मिलने के कारण तत्काल प्रधानाचार्य को तीन अप्रैल को निलंबित कर दिया गया था। अंग्रेजी माध्यम पढ़ाई से संबंधित अनुमति नहीं है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। कॉलेज प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है।
इस अवसर पर अभिभावक शिवकुमार, राजेश कुमार, सोनू कुमार, विशाल, कुलदीप, मनीष, नितिन, ममता, लोकेश, नरेश और सचिन सहित कई मौजूद रहे।
Modinagar news