Update News : दिल्ली में इस बार रात 12 बजे तक होंगी रामलीलाएं

Update News Delhi : राजधानी दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं, जिसको लेकर दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज लाल किला की लवकुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसमें लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल के साथ सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल हुए।

Update News Delhi :

लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मीटिंग में कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे तक ही होता है, जिसको बढ़ाकर रात 12 बजे तक किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत रजामंदी देते हुए कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं, इसको लेकर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

इसके अलावा लवकुश रामलीला टीम ने एमसीडी से संबंधित समस्या बताते हुए कहा कि आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को एमसीडी ग्राउंड की बुकिंग देती है लेकिन कुछ जगहों पर एमसीडी की तरफ से 10 दिन की ही बुकिंग की अनुमति मिली है, जिसको बढ़ाया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर भी केजरीवाल ने कहा कि वो एमसीडी को आदेश देंगे कि ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए रामलीला कमेटियों को ग्राउंड बुकिंग की अनुमति दी जाए।

Update News Delhi :

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर साल रामलीलाओं और दशहरे पर शामिल होते हैं और इस साल भी शामिल होंगे। दिल्ली में छोटी बड़ी लगभग 650 रामलीलाएं होती हैं, जिनसे लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या

Update News Delhi :

यहां से शेयर करें