1 min read
UP Police: 37 पीपीएस अफसरों के तबादले, काबिल एडीसीपी द्विवेदी को हटाया
UP Police: शासन ने बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादला कर दिया। लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को गौतम बुद्ध कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त की तैनाती दी गई है। वही एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का लखनउ स्थित एएनटीएफ में तबादला हुआ है।
यह भी पढ़े: UP Global Investors Summit: नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण निवेशकों की पहली पंसद क्यों, जानें
UP Police: इसके अलावा झांसी में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है। वही, नेपाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखीमपुर खीरी में भेजा गया है। गौतम बुद्ध कमिश्नरेट में कुल तीन नए पीपीएस अफसरों की तैनाती की गई है।
Transfer List