Muzaffarnagar News: सांसद सजय सिंह के मुकदमें की फाइल बंद
1 min read

Muzaffarnagar News: सांसद सजय सिंह के मुकदमें की फाइल बंद

 

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक दुर्भावना के मामले की फाइल को कोर्ट ने बंद कर दिया। 2020 में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना कर पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी थी।
मालूम हो कि मुजफ्फरनगर के अहाता औलिया निवासी गौरव अग्रवाल ने आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के विरुद्ध शहर कोतवाली में 13 अगस्त 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था। गौरव अग्रवाल और उनके साथियों ने संजय सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 12 अगस्त 2020 को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांप्रदायिक दुर्भावना फैलाने वाले बयान दिये थे। संजय सिंह, सभाजीत और ब्रज कुमारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया गया था कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जाति वर्ग के लोगों में भेद किया जा रहा है। जिससे सामाजिक समरसता भंग हो रही है।

यह भी पढ़े: Noida News: गाड़ी लाखों की मगर बेचते थे हजारों रूपये में, जानें कैसे

Muzaffarnagar News: आरोप लगाया कि संजय सिंह ने बयान दिया की प्रदेश में लोगों को चुन चुन कर मारा जा रहा। ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है। तत्कालीन डिप्टी सीएम ब्राह्मण होने के बावजूद अपनी जाति वर्ग के लोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे। दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी मौर्य समाज के पक्ष में कुछ न कर पाने की बात कही गई थी। यहां तक की तत्कालीन राष्ट्रपति के दलित होने के नाते उन्हें राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर निमंत्रण न देने का आरोप लगाया गया था।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर दर्ज मुकदमे के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने विवेचना की थी। साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी थी। सीजेएम कोर्ट में पुलिस एफआर का संज्ञान लेते हुए उसे स्वीकार कर सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे की फाइल बंद कर दी।

यहां से शेयर करें