UP Police: यूपी पुलिस कंट्रोल रूम-112 मुख्यालय की आउट सोर्सिंग महिलाएं यानी कॉल टेकर नियुक्ति पत्र और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर यानी बीते दिन से धरने पर बैठी हैं। पुलिस अफसरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन खत्म नहीं हो पाया है। इससे उन लोगों को परेशानी हो सकती है जो पुलिस से मदद के लिए काॅल सेंटर में फोन करते है। प्रर्दशन कर रही ये महिलाएं बिजली आपूर्ति बंद करने के बावजूद वह अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर अड़ी रहीं और रात भर सड़क पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करती रहीं।
यह भी पढ़े : Greater Noida Authority : भवनों व फ्लैटों की स्कीम का ड्रा 8 व 9 नवंबर को
आज सुबह इन महिलाओं को पुलिस वैन में भरकर हटाया गया। इस दौरान महिला कर्मचारियों ने हंगामा भी किया। उन्हें शिफ्ट करके धरना स्थल पर भेजा गया है। महिला कर्मचारियों का ये भी आरोप है कि पुलिस-प्रशासन ने धरना बंद कराने के लिए बिजली के साथ ही पानी और बाथरूम तक बंद कर दिया। अब धरना स्थल पर शिफ्ट कर दिया गया।