Pollution News: दिल्ली के साथ साथ नोएडा में बढी सख्ती, वाहन निकालने से पहले ये नियम जरूर जान लें
1 min read

Pollution News: दिल्ली के साथ साथ नोएडा में बढी सख्ती, वाहन निकालने से पहले ये नियम जरूर जान लें

Pollution News: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई कड़े कदम उठाए गए हैं । GRAP 4 नियम लागू तो हुए हैं लेकिन इन नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, ताकि आप और हम सांस ले सके और हमारी सांसों पर संकट ना आए। यही कारण है कि दिल्ली ही नहीं अब नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में BS-3 और BS-4 कैटिगरी के वाहनों पर रोक लगा दी गई है। देखा जाए तो गौतम बुध नगर में 150000 वाहन हैं जो BS-3 कैटेगरी में आते हैं। बाहर से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत एडवाइजरी जारी कर दी ।

यह भी पढ़े : UP Police:पुलिस कंट्रोल रूम-112 की कर्मचारियों का हंगामा, ये है मुख्य मांग

 

हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े माल वाहक इस दायरे से बाहर रखे गए हैं । देखा जाए तो रोजाना दूसरे जिलों से और प्रदेशों से आने वाले 10 से 12 लाख वाहन है, जो गौतम बुद्ध नगर से होते हुए दिल्ली जाते हैं । डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि करीब 20 से 25 लाख वाहनों दिल्ली की तरफ आना-जाना होता है, BS-3 और BS-4 श्रेणी के सभी वाहन है। इसके अलावा प्रदूषण पर काबू पाने के लिए traffic police  ने अहम योगदान देना शुरू कर दिया, लाल बत्ती पर इंजन बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात पुलिस आमजन से आव्हान कर रही है। धीरे-धीरे हवा इतनी गंभीर होती जा रही है कि अब सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया। यदि आप अपने मोबाइल में AQI स्टार देखेंगे तो पता चल जाएगा कि बाकी हम गैस चैंबर में जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसी भी मोबाइल की AQI बताने की क्षमता है, लेकिन प्रदूषण इतना है की क्षमता से भी बाहर जा रहा है जब भी खोलेंगे तो लाल ही नजर आएगा दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर जुर्माना लगना शुरू पुलिस कर चुकी है, अब पुलिस ने करीब 57 लख रुपए का अलग-अलग वाहनों पर जुर्माना लगाया है।

यहां से शेयर करें