UP police recruitment: पहले दिन परीक्षाएं सकुशल संपन्न, परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा पुलिस बल

UP police recruitment:

UP police recruitment: नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरी मीणा द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण से संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । शनिवार को अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए भऊदेवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-12, नेहरू इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-11, जीडी गोयनका सेक्टर-50, रामाज्ञा स्कूल सेक्टर-50, राघव ग्लोबल स्कूल सेक्टर-120, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

UP police recruitment:

उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नही रहेगा। जिसका सभी परीक्षा केंद्रों पर पालन किया गया। परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चैक करते हुए ही भीतर प्रवेश दिया गया। जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य कराया गया। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया । जिससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया एवं लोकल इंटेलिजेंस टीम, पीएसी बल व स्थानीय पुलिस बल द्वारा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर मौजूद रहकर सतर्क निगरानी रखते हुए परीक्षा को संपन्न कराया गया। रविवार को आज भी दूसरे दिन परीक्षा होगी।

UP police recruitment:

यहां से शेयर करें