UP पुलिस इंस्पेक्टर को कार पर ठाकुर साहब लिख वाना पड़ा महंगा…
1 min read

UP पुलिस इंस्पेक्टर को कार पर ठाकुर साहब लिख वाना पड़ा महंगा…

यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर की कार पर ठाकुर साहब लिख वाना पड़ा महंगा। किसी ने फोटो खींचकरक सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,वही दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने 3500 रूपए का काटा चालान। ठाकुर साहब लिखी कार चलाते नज़र आए इंस्पेक्टर की जिले में खूब चर्चा हो रही है।
बता दें कि गाड़ी पर किसी भी प्रकार कि जातिसूचक शब्दों को लिखवाना मना है। ट्रैफिक पुलिस अक्सर ऐसे वाहनों को सड़को पर रोक लेती है और चालान काट देती है,लेकिन इन सब बातों कि जानकारी होने के बावजूद भी पिछले दिनों उन्नाव से आए ट्रांसफर होकर लखीमपुर आए इंस्पेक्टर अंगद सिंह ठाकूर साहब लिखी कार को चलाते नजर आए। किसी ने कार चलाते वक्त उनका फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
यह फोटो जब ट्रैफिक पुलिस की जानकारी में आई तो उन्होंने इंस्पेक्टर की गाड़ी का चालान काट दिया। कुल 3500 रूपए का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक के नियम सबके के लिए बराबर है। कोई भी उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई होगी।

Read Also:https://jaihindjanab.com/noida-news-celebrities-arrived-to-pay-tribute-to-martyred-journalists-during-the-corona-period/

यहां से शेयर करें