UP Police: मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू खोलेगा कई राज

UP Police: मुख्तार अंसारी के रोपड़ जेल में रहने के दौरान उसका करीबी लखनऊ का माफिया जुगनू वालिया सारा इंतजाम करता था। अब पुलिस जुगनू से ही अंसारी के कई राज खुलवाने की कोशिश कर रही है। एसटीएफ के अनुसार जुगनू वालिया के संपर्क में पंजाब के कई बड़े माफिया और हथियार तस्कर थे। मुख्तार गैंग के लिए सालों से जुगनू पंजाब से हथियारों का इंतजाम करता था।
लखनऊ में भी मुख्तार का सारा कारोबार संभालता था। इसमें व्यापारियों और बिल्डरों से वसूली, ब्याज वसूलना और मुख्तार के केसों में पैरोकारी करना शामिल था। वालिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली आदि के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में मानकनगर के कपड़ा व्यापारी अनमप्रीत की हत्या का आरोप भी लगा था। एसटीएफ और लखनऊ पुलिस को आलमबाग में चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में उसकी तलाश थी। आलमबाग और आसपास के इलाके की विवादित संपत्तियों में उसका दखल रहता था। लखनऊ पुलिस ने हाल ही में उसके मकान को कुर्क भी किया था।

यह भी पढ़े: सोते हुए बेटे की पिता ने की गोली मारकर की हत्या,सीसीटीवी में कैद

ब्ताया जा रहा है कि एसटीएफ को उसके पंजाब में छिपे होने की लगातार सूचना भी मिल रही थी। मुख्तार के मुश्किल समय में जुगनू ही पैसों का इंतजाम कर भेजता था। ट्रांसपोर्टनगर इलाके में उसकी एक बेशकीमती संपत्ति भी है। उसके पास ऑडी और जगुआर जैसी गाड़ियों का काफिला भी था।

यूपी पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जुगनू वालिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़े: नेताओं के आर्शिवाद से अनिल दुजाना बना था कुख्यात बदमाशा, एसटीएफ की रडार पर ये नेता

उन्होंने बताया कि जुगनू यूपी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर का पिस्तौल, 6 कारतूस, लाखों रुपये की विदेशी करंसी, एक स्कोडा कार और दो वॉकी टॉकी सेट बरामद किए हैं।

यहां से शेयर करें