UP Nikay Chunav:दादरी में गीता पंडित से अच्छे चेहरे की तलाश

UP Nikay Chunav: वैसे तो जिला गौतम बुध नगर में 6 नगरपालिका है, लेकिन दादरी नगर पालिका अहम और चर्चित मानी जाती है। चर्चाओं में भी यही बनी रहती है। इस बार दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष का पद अनारक्षित कर दिया गया है पहले भी अनारक्षित था। प्रदेश सरकार ने अन्य 5 नगर पंचायतों के चेयरमैन पद पर आरक्षण नए सिरे से जारी किया है। दादरी नगर पालिका के चेयरमैन का पद दिसंबर में ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया था।

यह भी पढ़े :बारिश से शहरों में खुशी:गांवो में मायूसी, जानें वजह

निकाय चुनाव में गौतम बुध नगर की दादरी नगर पालिका सीट महत्वपूर्ण है। पिछले चुनाव में यह सामान्य श्रेणी में ही थी, लेकिन दिसंबर 2022 में जारी आरक्षण में चेयरमैन पद को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया था। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण खत्म कर दिया। यूपी सरकार ने बृहस्पतिवार को दादरी चेयरमैन पद को अनारक्षित कर दिया, जबकि नगर पंचायत रबूपुरा जहांगीरपुर और जेवर के चेयरमैन पद को भी अनारक्षित किया गया है। इससे पहले रबूपुरा जहांगीर पुर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित था। वही जेवर ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया था। दनकौर पंचायत के चेयरमैन का पद अनुसूचित जाति से बदलकर अनुसूचित जाति महिला हो गया है। इसी तरह नगर पंचायत बिलासपुर के चेयरमैन पद का आरक्षण ओबीसी की जगह ओबीसी महिला कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों ने फ्लैट बायर्स को खूब रुलाया

टिकट के लिए आकाओं के यहां लग रही हाजिरी
राजनीति में दादरी नगर पालिका चेयरमैन का पद काफी अहम माना जाता है। ओबीसी से अब सामान्य श्रेणी में आने के बाद अब माहौल बदल गया है। यहां से अब ज्यादातर भाजपा के नेताओं ने आकाओं के घर जाकर हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। ताकि उन्हें टिकट मिल सके। इससे पहले जब ओबीसी के लिए पद घोषित हुआ था तो गुर्जर बिरादरी के नेताओं ने टिकट के लिए अपनी ताकत लगा दी थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या भाजपा मौजूदा चेयरमैन गीता पंडित को हटाकर किसी और को चुनावी मैदान में उतारेगी? क्योंकि नए आदेश में फिर से दादरी को सामान्य श्रेणी में कर दिया गया है। माना जा रहा है कि गीता पंडित ही वापसी कर सकती है।

यहां से शेयर करें