UP News: यूपी पुलिस ने हुड़दंगियों को दी सीधी चेतावनी, कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर DGP की अहम बैठक

UP News:

UP News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अलग-अलग दिशा- निर्देश दिए. कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के जुलूस मार्गों को लेकर उन्होंने कहा कि डिजिटल वॉलिंटियर्स और सिविल डिफेंस का सहयोग लेकर सुरक्षा प्लान बनाया जाए. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में कांवड़ यात्रा के मार्ग या मोहर्रम के जुलूस के रास्ते में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तय मार्ग पर तय शर्तों के तहत ही जुलूस या यात्रा निकलेगी, इसमें छेड़छाड़ करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाए.

UP News:

डीजीपी ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए और कावड़ यात्रा के मार्गों की पहली से जांच कर लें. इसके अलावा उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और हॉटस्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का आदेश दिया. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और संवेदनशील जगहों पर अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए.

सीसीटीवी से की जाए निगरानी
आगामी त्योहारों के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा प्रबंधों के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. मुहर्रम के जुलूस मार्गों को भी चिन्हित किया जाएगा और जुलुस के साथ ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा कारणों से जुलूस मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाएगा.

कड़े सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निर्देश
रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए जाएंगे. जोन/सेक्टर स्कीम लागू कर अतिसंवेदनशील स्थलों पर चेकिंग बढ़ेगी. डीजीपी ने कहा कि पोस्टर पार्टी व मार्निंग चेकिंग टीम गठित कर उन्हें सक्रिय किया जाए. इसके साथ ही 24 घंटे इंटरनेट मीडिया की निगरानी करने के भी निर्देश हैं.

नए कानूनों को लेकर समीक्षा
धर्मगुरुओं के साथ समन्वय बनाने के साथ ही शांति समिति की बैठकें कराने के निर्देश पुलिस महानिदेशक ने दिए हैं. डीजीपी ने एक जुलाई से लागू हो रहे नए कानूनों को लेकर की जा रही तैयारियां की भी समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने सभी जिलों में नए कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

UP News:

कब शुरू होगी कांवड़ यात्रा?
कांवड़ जल चढ़ाने के लिए सावन का हर दिन शुभ माना जाता है. ऐसे में आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दिन कांवड़ जल चढ़ा सकते हैं, लेकिन अधिकतर श्रद्धालु कावड़ जल सावन की त्रयोदशी तिथि या सावन शिवरात्रि के दिन चढ़ाते हैं. सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है. कावड़ यात्रा में कांवड़िए सुल्तानगंज, गंगोत्री, गौमुख और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थानों से गंगा जल लाने के लिए जाते हैं और फिर इस जल को वे अपने गृह नगर के शिव मंदिर में चढ़ाते हैं.

कब है मुहर्रम?
मुस्लिम धर्म में मुहर्रम का महीना पवित्र माना गया है. हर साल चंद्र की स्थिति के अनुसार मुहर्रम की तारीख भी बदलती रहती है. इस्‍लामिक कैलेंडर के मुताबिक, अभी धू अल हिज्‍जा या जिल हिज्‍जह का महीना चल रहा है. यह इस्‍लामिक कैलेंडर का आखिरी महीना होता है. इसके बाद मुहर्रम का पहला महीना शुरू हो जाता है. इस्‍लामिक कैलेंडर के मुताबिक, मुहर्रम की संभावित तारीख 7 जुलाई 2024 हो सकती है.

Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM Modi ने क्या कहा

UP News:

यहां से शेयर करें