UP News: फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति, पर्यटन विभाग एवं फर्रुखाबाद जिला प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उतर प्रदेश मे पिछले 08 वर्षों से नो कर्फ्यू ,नो दंगा, सब चंगा होने से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश दंगा मुक्त बन गया। श्री सिंह बुधवार को फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के तहत आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा स्वर्गीय ब्रह्मदत्तद्विवेदी स्टेडियम में स्थापित किए गए राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इसके साथ श्री सिंह ने रॉयल जे जे आर गेस्ट हाउस में सरकार की सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के तहत विभिन्न स्टालो बाली 25 मार्च से 27 मार्च तक आयोजितहुई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी निरी क्षण किया ।
UP News:
प्रदेश की पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए मंत्री श्री सिंह ने प्रश्न किया कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी । अपने ही सवाल जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में प्रदेश अपराधी, माफियाओं की शरणस्थली एवं बीमारू प्रदेश था और इस दौरान विकास के नाम पर कोई निवेश करने को तैयार नहीं होता था वही दूसरी और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्टचर की बात करे तो हमारी सरकार ने निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई, जिससे निवेशकों में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास जागृत हुआ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 आते-आते लोगों की अवधारणा बदलनी शुरू हो गई जिसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल स्वेटर निवेशकों ने 40 लाख करोड़ से अधिक का निवेश शुरू किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लखनऊ की सर जमीन पर ग्राम वेरिकैट सैरिमनी कार्यक्रम में 10 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर शुरू हुआ। आज उत्तर प्रदेश विभिन्न योजनाओं में नंबर वन पायदान पर खड़ा है इससे पूर्व सातवें ,आठवें नंबर पर हुआ करता था।
UP News:
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2017 के चुनाव में प्रदेश की जनता ने एक मुश्त भाजपा के पक्ष में मतदान करके भारी मतों से योगी आदित्यनाथ के हाथों में सत्ता सौंपी और आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में भी जनता भाजपा की सरकार सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के तहत भारी बहुमत से बनाएगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ने पिछले 8 वर्षों में सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के साथ ही रिकॉर्ड विकास गति को सफल बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे पहली जरूरत ,लॉ एंड ऑर्डर को स्थापित करने के लिए ,हमने शांति सुरक्षा कानून का राज स्थापित किया, जिसके फल स्वरुप हो आज प्रदेश में अपराधी गुंडा माफिया जेल में है या प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए। बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं की अवैध संपत्ति को जव्त कराकरके,नया प्रदेश मॉडल स्थापित किया और गरीबों को आवास उपलब्ध कराये गये तथा योगी के नेतृत्व में वन डिस्टिक, वन प्रोडक्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ जी बुलडोजर बाबा के नाम से प्रदेश में ही नहीं ,देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विश्व के विभिन्न देशों और जाने जाते हैं। हमारे देश के विभिन्न राज्यों में बुलडोजर बाबा की नीतियों से कानून का राज स्थापित करने के प्रयास किए गए। प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में नो कर्फ्यू, नो दंगा,सब चंगा से, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश दंगा मुक्त बन गया है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा “ हम अपनी सनातन संस्कृति का समर्थन और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं ताकि हमारे भारत की संस्कृति एवं परंपराएं विरासत के रूप में बनी रह सकें।”
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन स्थलों को आगामी 2 वर्षों में विकसित करने के काम को बढ़ावा मिलेगा इसके साथही फर्रुखाबाद जिले की मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में परिवर्तित करने के भी प्रयास किये जारहे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमारद्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, पुलिस अधीक्षक/डीआईजी आलोक प्रियदर्शी, भाजपा विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक सुशील शाक्य विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक सुरभि गंगवार भाजपाजिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा एवं अन्य अधिकारी गण तथा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।