Delhi Police: अस्थाना के कमिश्नर बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
1 min read

Delhi Police: अस्थाना के कमिश्नर बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्तियों  को लेकर चल रहे विवाद के बीच कोर्ट एक और फैसला आया है, जो सरकार को असहज कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उस फैसले को रिव्यू (Review) करने का निर्णय लिया है जिसके तहत राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) पहले ही ऐसी ही एक याचिका (Plea) को खारिज कर चुका है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट याचिका पर नए सिरे से सुनवाई करने पर सहमत हो गया है।

राकेश अस्थाना को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर उस वक्त बनाया गया था जब उनकी रिटायरमेंट में महज चार दिन बाकी थे। उसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें एक साल का एक्सटेंशन भी दे दिया। राकेश फिलहाल सेवानिवृत हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट रिटायरमेंट के बाद भी उनकी नियुक्ति को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया पर गौर फरमाने को राजी हो गया है। राकेश अस्थाना के साथ मोदी सरकार के लिए भी ये फैसला परेशानी में डालने वाला है।

यहां से शेयर करें