UP News:  खेलों से होता है सर्वांगीण विकास : शोएब मेवाती 
1 min read

UP News: खेलों से होता है सर्वांगीण विकास : शोएब मेवाती 

UP News:  सिकन्दराबाद /गुलावठी। लाॅरेन्स अकादमी में चल रहे त्रिदिवसीय वार्षिक स्र्पोटस मीट का समापन हुआ। प्रबन्धक सहीमुद्दीन मेवाती एवं डायरेक्टर शोएब मेवाती ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक अंग बताया।
UP News:
खेल द्वारा नन्हे-मुन्हें छात्रों का शारीरिक विकास होना स्वाभविक ही है। जिससे उनका मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य मश्तिष्क के द्वारा ही छात्र हमारे देश को गौरान्वित करने में सहयोगी बनता है। कक्षा-4 एवं कक्षा-5 की 200 मीटर व 300 मीटर की दौड़ हुई। जिसमें कक्षा-4 में अलीना सैफी एवं शमून मेवाती प्रथम स्थान पर रहे तथा हुदा और अनस खान द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा-5 में दृष्टि राना एवं आतिफ प्रथम स्थान पर रहे तथा अंशिका शर्मा एवं धीरेन्द्र द्वितीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या सतपाल कौर एवं उप-प्रधानाचार्या ने होनहार विद्यार्थियों के इस सहायसिक खेल प्रदर्शन को खूब सराहा और उज्ज्वल भवष्यि की कामना की।

UP News:
यहां से शेयर करें