UP News: सीसीटीवी का इंटीग्रेशन, लूपिंग कार्य में शहरवासी करें सहयोग:नगर आयुक्त
1 min read

UP News: सीसीटीवी का इंटीग्रेशन, लूपिंग कार्य में शहरवासी करें सहयोग:नगर आयुक्त

UP News: गाजियाबाद। शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम ने शहर में 1500 सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन एवं लूपिंग के कार्य की शुरूआत कर दी है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में टीम ने यह कार्य शुरू किया है। दरअसल,प्रदेश सरकार की राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत सेफ सिटी के तहत शहर में 1500 सीसीटीवी कैमरों को लगाने और लिंक करने का काम किया जाएगा।

UP News:

पुलिस कमिश्नरेट ने नगर निगम सीमा में 1500 सीसीटीवी कैमरों की सूची उपलब्ध कराई है। इनके लिए कंट्रोल रूम सेंटर से इंटीग्रेटेड का कार्य करने के लिए निविदा मांगी गई थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मैसर्स टेक्नोसिस इंटेग्रेटेड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने शनिवार को बैठक में मॉनिटरिंग के कार्यों के लिए निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी को निर्देश भी दिए गए। लूपिंग के लिए जुड़े प्राइवेट संस्थान,आवास व सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित भवन स्वामियों से फीड बैक लेने की सहमति के बाद कार्य कराने के लिए टीम बनाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेटेड कराने का कार्य किया जा रहा है।
निर्माण विभाग ने तकनीकी सुपरवाइजरों की टीम तैयार की है।नगर आयुक्त ने इसकी रोजाना की कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि सेफ सिटी परियोजना के तहत शुरू किए गए कार्य एवं चिन्हित 1500 सीसीटीवी कैमरों को पुलिस विभाग के सुरक्षा दायरे में लाने के लिए कराए गए सर्वे एवं इंटीग्रेशन के कार्य में अपना सहयोग दें। मैसर्स टेक्नोसिस इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। कंपनी ने पुलिस-प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम की सहायता से यह कार्य किया जा रहा है। इसमें सहयोग की अपील की गई हैं।

UP News:

यहां से शेयर करें