UP News: कानपुर में मंगलवार को फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शनपुरवा स्थित साईं मोटर्स के कार शोरूम में लगी आग मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी फायर पुलिस अधिकारी मौके पर कर रहे हैं पड़ताल। दमकल की 10 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरा शोरूम जलकर राख हो गया। हालांकि दमकल कर्मियों ने शोरूम में खड़ी नई गाड़ियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
UP News:
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। कालपी रोड स्थित दर्शनपुरवा में लक्ष्मी रतन काटन मिल की आफिसर्स कालोनी के बाहरी हिस्से में टाटा मोटर्स का साई कार शोरूम है। शोरूम के एडमिन राजेश ने बताया, सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे शोरूम बंद हुआ। बाहर एक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर था। सुबह करीब नौ बजे गार्ड राजकुमार शोरूम को खोलने पहुंचा तो धुआं निकलते देखा। शटर खोलकर अंदर पहुंचा तो शोरूम धुएं से भरा था, अकाउंट सेक्शन में आग लगी थी। इस पर राजकुमार ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फजलगंज पुलिस और मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ फजलगंज, कर्नलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, पनकी, किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाड़ियां और एक रैस्क्यू वैन मौके पर पहुंची। टीम ने शोरूम के पीछे के हिस्से की दीवार तोड़कर अकाउंट सेक्शन में लगी आग बुझाई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शोरूम के पीछे के हिस्से में बने अकाउंट सेक्शन में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि शोरूम के ऊपर के हिस्से में बने होटल में उस वक्त कोई ठहरा नहीं था। आग इतनी भयावह थी कि शोरूम की छत में लगी फॉल सीलिंग तक गिर गईं। सोफा, एसी, पंखे, कंप्यूटर, कागजात, कारों की पार्ट्स सब जल गए।