UP News: EVM की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में दो युवकों पर मुकदमा

UP News
  • हापुड़ निवासी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व सेक्टर मजिस्ट्रेट गवीश भारद्वाज ने दर्ज कराया केस
  • मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र स्थित इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र का है मामला

UP News: मुरादाबाद। मतदान के दौरान नागफनी थाना क्षेत्र स्थित इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल मतदान केंद्र पर दो युवकों ने वोटिंग के समय ईवीएम की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह हाल तब हुआ जब मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित था। वायरल फोटो का संज्ञान लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दोनों युवकों के खिलाफ रविवार नागफनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

UP News:

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मुरादाबाद सीट पर हुए मतदान के दौरान हापुड़ के देवलोक कालोनी निवासी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गवीश भारद्वाज को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गवीश भारद्वाज के अनुसार नागफनी के किसरौल में बने सेक्टर-82 में इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 290 से 293 तक में मतदान हुआ।

गवीश भारद्वाज के अनुसार मतदान के एक दिन बाद पता चला कि इस मतदान केंद्र पर नागफनी के ख्वाजा नगरी निवासी मतदाता अब्दुल गनी और बिजनौर निवासी आकाश बजरंगी ने मतदान के समय ईवीएम की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। ऐसा कर दोनों ने मतदान की गोपनीयता को भंग किया है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है। किसी को मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद इन दोनों ने मोबाइल लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश किया और फोटो खींच कर वायरल की है।

एसओ नागफनी चमन सिंह ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपित अब्दुल गनी और आकाश बजरंगी के खिलाफ आदेश का उल्लंघन करने, लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों के खिलाफ आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

UP News:

यहां से शेयर करें