UP News: सावन मास में बाबा भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए : योगी
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो का किया समीक्षा, वाराणसी में अब तक लगभग 40 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य
UP News: वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास के दौरान काशी आने वाले बाबा विश्वनाथ के भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्हें किसी भी दशा में परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रमुख शिवालयों सहित पूरे शहर में चाक चौबंद साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को शहर में आए मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यो का समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूरा कराए जाने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
UP News:
जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्रता से शुरू कराए जाने को कहा। रामनगर पीएसी में 200 बेड बैरक निर्माण कार्य में प्रगति संतोषजनक न होने पर संबंधित की जबाबदेही तय करते हुए कार्य तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीण पेयजल योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने का भी निर्देश दिया तथा कहा कि इसमें पाइप बिछाए जाने के बाद सड़को का मरम्मत न कराए जाने की शिकायत मिल रही हैं, ऐसे संबंधित ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही ऐसे कटिंग की गई शत प्रतिशत सड़कों का मरम्मत सुनिश्चित कराए जाय। गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी सीवर ओवरफ्लो नहीं होना चाहिए और कहीं भी इसकी शिकायत मिले, तो तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्हाेंने कहा कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। विद्युत विभाग के कतिपय कर्मियों द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर ऐसे जेई, एई, एसडीओ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है, उनके मार्ग निर्देशन में अब तक लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं और लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं निर्माणधीन है। उन्होंने महिला सुरक्षा, यातायात एवं पर्यटन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखे जाने का भी निर्देश दिया। विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को अपनी कार्य संस्कृति बेहतर करते हुए अपनी इमेज में सुधार लाए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को कावड़ यात्रा तथा श्रद्धालुओं के दृष्टिगत विद्युत सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में रिंग रोड फेज 2, प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण, निर्माणाधीन रेलवे उपरगामी सेतुओं, भवनों तथा अन्य परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित गति लाये जाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया।
UP News:
वाराणसी में सावन मेला की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने काशी में सावन मेला की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंडलायुक्त ने बताया की इस वर्ष काशी विश्वनाथ मन्दिर में कुल 6 गेट के साथ 4 नये रूटों को श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए जोड़ा गया है। उन्होंने बताया की भीड़ नियन्त्रित करने के लिए जिग-जैग बैरिकेडिंग, साफ-सफाई के उचित प्रबंध, सुरक्षा, सीसीटीवी, अग्निशमन, पीने के पानी, टॉयलेट आदि की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से काशी में अन्य देवालयों के बारे मे जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले देवालयों में भी साफ- सफाई के साथ पीने के पानी, टॉयलेट, सुरक्षा के उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एम डी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. शंभू कुमार, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Greater Noida News: पौधारोपण कर देखभाल की भी उठाए जिम्मेदारी: आलोक नागर
UP News: