UP News: अहंकार से भरे हुए है अखिलेश यादव, सभा में खाली रही कुर्सियां : केशव प्रसाद मौर्य

UP News:

UP News:  कानपुर। अखिलेश की सभा में कुर्सियां खाली रहीं और सुरेश के समर्थन में जनसभा में भीड़ आई। जनसंपर्क एवं सामाजिक सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने भी जता दिया कि अब विजय निश्चित है। अखिलेश यादव अहंकार से भरे हुए हैं। सपा के गुब्बारे की हवा निकल गई है। सपा घिनौनी राजनीति कर रही डबल इंजन की भाजपा सरकार ने वापसी की है। यह बात बुधवार देर शाम कानपुर में जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।

UP News:

उन्होंने कहा कि आजम खान को लेकर सवाल पर कहा, अपराधियों का साथ छोड़ देगी सपा तो वो समाप्त वादी पार्टी हो जाएगी। ऐसे ही सीसामऊ की सीट के जेल में बंद पूर्व विधायक के साथ हुआ। ये लोग आतंकियों के मुकदमे वापस लेंगे। ये कट्टा बम बनाने की फैक्ट्री बना सकते हैं। ये खोखले काम करते हैं। एलआइयू रिपोर्ट नेगेटिव होने से चुनाव आगे बढाने के सवाल पर बोले, ये उनकी स्क्रिप्ट है। हारने वाले ऐसे ही कहते हैं। जनसंपर्क में था तो पता चला तीन हजार में डेढ़ हजार कुर्सी भरीं। परिणाम साफ है। मोदी-योगी की सरकार का खजाना सीसामऊ के लिए खुला रहेगा।

अखिलेश चार चुनाव हारे। इसलिए वो खीझ निकाल रहे। 2014 से 2024 तक चार बार हार चुके हैं। झूठ का सहारा लिया, अफवाह फैलाई इससे भाजपा के कम सांसद जीतें । पीएम व सीएम के नारे असली होते हैं। अखिलेश के ऑफर देने के सवाल पर कहा कि वो पिछड़ों के दुश्मन हैं। मेरी वजह से उनकी कुर्सी गई, इसलिए सदन में मर्यादा भूल जाते हैं। संस्कार नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल ग़ांधी मोदी के लिए अपशब्द बोलते हैं। जनता यूपी चुनाव में सबक सिखा देगी ।

प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल अनूप गुप्ता सांसद रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष दीपू पांडे क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मौजूद रहे ।

Sports Competitions: तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

UP News:

यहां से शेयर करें