उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 के लिए तीनों प्राधिकरण यानी नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसव के अधिकारीयों साथ साथ यूपी के कई मंत्री और बड़े अफसर विदेश में डेरा डाले हुए हैं। लगातार वह अलग-अलग बिजनेसमैन से मुलाकात कर उन्हें यूपी में निवेश करने का न्योता दे रहे हैं। कई बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू भी किया गया है। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में सिंगापुर की स्कूल चैन ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन से एमओयू किया गया है। जिसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह 100 करोड रुपए का निवेश करेंगे। दूसरा एमओयू एसएलजी कैपिटल सिंगापुर के साथ किया गया, जिसमें 1 बिलियन यूएस डॉलर निवेश किया जाना है। यह कंपनी डाटा सेंटर नोएडा ग्रेटर नोएडा में स्थापित करेगी। इतना ही नहीं रोड शो के दौरान सिंगापुर इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ भी सहयोग और समझौते के लिए सहमति बनी है। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, पररामथा, सिडनी एंड गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग और इन्वेस्टमेंट के लिए एमओयू हुआ है। जिसमें अर्बन एग्रीकल्चर, अर्बन फॉरेस्ट्री, वॉटर कंजर्वेशन, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम आदि शामिल है।
वही यूपी सरकार और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की ओर से जापान में रोड शो किया जा रहा है। जापान में इन्वेस्ट इन टोक्यो नाम से रोड शो किया गया। यहां पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन अमित मोहन प्रसाद के नेतृत्व में सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने कई एमओयू किए हैं।