उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने और 1 ट्रिलियन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में यूपी ट्रेड शो होने जा रहा है। कल यानी बृहस्पतिवार को इसका उद्घाटन देश की राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन से पहले आज यानी बुधवार को यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद, एम्एसएमई के सचिव प्रांजल यादव ने यूपी उद्योग के एडिशनल कमिशनर राज कमल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इस पूरे ट्रेड शो की जानकारी दी। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि यूपी ट्रेड शो का आयोजन पहली बार हो रहा है। जिस तरह से इसका आयोजन किया जा रहा है, उससे उत्पाद बनाने वाले और बेचने वालों के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। देशी-विदेशी उद्यमी इसमें शिरकत कर रहे हैं। करीब 3500 से ज्यादा उद्योग मैन्युफैक्चरर्स इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा 68,000 से अधिक देश और विदेश के उद्यमियों ने खुद को रजिस्टर्ड किया है। ताकि वो यहाँ आ कर देख सकें की उनके मतलब क्या क्या प्रोडक्ट है और उनको कैसे बनाया जाता है। ज्यादातर कम्पनियां अपने ब्रेस्ट से बेस्ट इन प्रोडक्ट्स को यहाँ प्रदर्शित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स समिट की सफलता के बाद अब यूपी ट्रेड शो भी बेहतरीन आयोजन होने जा रहा है।
Women Reservation Bill : कांग्रेस से लेकर जेडीयू तक ने बिल पर दिया समर्थन, क्या बोले राहुल गांधी
इससे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बल्कि इस सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में सरकार को मदद मिलेगी। वहीं इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ आने वाले लोगों के लिए 2 प्रकार की टाइमिंग रखी गई है। जिसमें 11-3 बजे तक बिजनेस हार्स होगा जबकि आम आदमी के लिए तीन बजे के बाद निःशुल्क यूपी ट्रेड शो को खोल दिया जाएगा। यहाँ पर लाखों लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने भी इस दौरान बताया कि प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई नई नीति बना रही है और उनकी सुविधा के लिए यह उन को प्लैटफॉर्म भी मुहैया करा रही है। इस ट्रेड शो में प्रदेश सरकार अपने प्रोजेक्ट्स के साथ साथ यूपी में बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करने में सफल होगी। वहीं पुलिस और प्रशासन के साथ भी आला अधिकारियों ने बैठक की और उन्हें बताया कि सुरक्षा के साथ साथ अन्य प्रकार के प्रबंधन को किस तरह से बेहतर से बेहतर किया जा सकता है। इतना ही नही पुलिसकर्मियों को बताया कि सुरक्षा को वो कैसे मजबूत रख सकते हैं और उसको बेहतर करने की क्या प्लानिंग है। इस दौरान किस कर्मी को पर कहा और क्या काम करना है। कहाँ से नो एंट्री रहेगी और कहा आम लोगों को जाने दिया जाएगा। ये सब भी ब्रीफ किया गया है।