UP IAS Transfer:नोएडा डीएम बने मनीष,सुहास होंगे खेलकूद विभाग के सचिव
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। प्रमुख सचिव पीडब्लूडी नरेंद्र भूषण (Narendra Bhushan) को उनके पद से हटाया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। अजय चैहान प्रमुख सचिव पीडब्लूडी बने रहेंगे।
नोएडा, जौनपुर, शामली के जिलाधिकारी भी हटाए गए हैं। सुहास एलवाई सचिव खेलकूद विभाग बने हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 आईएएस अफसरों को बदल दिया गया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं।
UP IAS Transfer: इसके अलावा अनुज झा को जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शामली डीएम जसजीत कौर (Jasjeet Kaur) को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है। शामली में 3 साल 2 दिन पूरा करने के बाद अब जसजीत कौर सुल्तानपुर के कलेक्टर की कमान संभालेंगी। जसजीत कौर के स्थान पर रविंद्र कुमार ((Ravindra Kumar)) को शामली भेजा गया है , जिलाधिकारी बनाया गया। वे यमुना प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर थे। दूसरी ओर नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़े:Noida News: प्रदर्शन करने से पहले ही आप नेता गिरफ्तार
साथ ही प्रमुख सचिव अजय चैहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है।
UP IAS Transfer: मालूम हो कि सुहास एलवाई लंबे अर्से तक गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी रहे हैं। वें बैडमिंटन के एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। हाल ही में पैराबैडमिंटन में देश के लिए कांस्य पदक भी जीता है। सुहास को कुछ महीनों पहले ही पदोन्नति मिली थी, अब वे सचिव स्तर के अधिकारी हो गए हैं। सुहास एलवाई को लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनात किया गया है।