UP IAS Transfer: नई दिल्ली। शासन ने बुधवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया है, रविंद्र कुमार को प्रमुख दुग्ध एवं पशुधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तबादलों के इस क्रम में IAS मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया। पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं। इसी तरह बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए। आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने। रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने। IAS राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाए गए हैं।
UP IAS Transfer:
बता दें शासन ने सोमवार को भी पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। अयोध्या के नगर आयुक्त व उपाध्यक्ष विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में तैनात किया गया है।
बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ व मथुरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह को आयुष विभाग का डीजी, विशेष सचिव पर्यटन विकास निगम अश्वनी कुमार पांडेय को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष शर्मा को नगर आयुक्त अयोध्या की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सीडीओ शहजहांपुर के पद पर तैनात श्याम बहादुर सिंह को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
UP IAS Transfer: