UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, कई डीएम बदले
UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार की ओर से आईएएस अफसरों से तबादले किये गए है। इनमें वे अफसर शामिल है जिन्हे एक ही जिले में तीन साल से अधिक का समय हो चुका था। इस क्रम में गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। कानपुर नगर के जिलाधिकारी विशाख जी. को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है।
यूपी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदल दिया। सूत्रों के अनुसार, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है।
यह भी पढ़े : INS Sumitra: भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़ाए गए 19 पाकिस्तानी
गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। यहां बता दें की गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है। वहीं संजय चैहान को नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर, राजेश राय विशेष सचिव गृह से डीएम कौशाम्बी, गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर से सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, दिव्याशु पटेल विशेष सचिव एफएसडीए से नगर आयुक्त मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।