1 min read

UP Hindi News: प्रत्येक निवेशक और इंडस्ट्रियलिस्ट प्रदेश की औद्योगिक एवं आर्थिक विकास यात्रा का साथी : नन्दी

UP Hindi News: लखनऊ। उप्र सरकार के औद्योगिक एवं विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” मंगलवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के दूसरे दिन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एफडीआई कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए।

UP Hindi News:

यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो रहे हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर, रेड कारपेट कल्चर बन गया। बीते 7 वर्षों में यूपी में क्राइम कम हुआ, तो बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है। बीते 7 वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश खुशहाली और समृद्धि की नई ऊंचाई छू रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति के शिखर पर पहुंचने की ओर निरन्तर अग्रसर है। देश की सबसे बड़ी आबादी और सबसे ज्यादा संसाधनों वाला प्रदेश होने के कारण उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संभावनाओं वाला प्रदेश है। हमारी सरकार इन संभावनाओं को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी रोडमैप के साथ आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई हेतु शीर्ष गंतव्य बन कर उभरा है और राज्य में विदेशी कैपिटल इनफ्लो में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए एक डाटा के अनुसार पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश के एफडीआई में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में सैमसंग, माइक्रोसाॅफ्ट, एलजी, पेप्सिको, हाॅयर, आईकिया, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कम्पनियां कार्यरत हैं। हमारी सरकार ने एफडीआई निवेश को आकर्षित करने के लिए एक समर्पित नीति प्रख्यापित की है।
इस नई नीति के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी के साथ फ्रंट एण्ड लैंड सब्सिडी, शुद्ध एसजीएसटी प्रतिपूर्ति, स्टाम्प शुल्क एवं पंजीकरण में 100 प्रतिशत छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट जैसे आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किए गए हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के एफडीआई निवेश में व्यापक वृद्धि देखने को मिली है। प्रत्येक निवेशक, प्रत्येक इंडस्ट्रियलिस्ट उत्तर प्रदेश का मित्र है। वह प्रदेश की औद्योगिक एवं आर्थिक विकास यात्रा का साथी है, सहयोगी है। निवेशकों के हितों एवं सहूलियत का ध्यान रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, लुलू ग्रुप के चेयरमैन एमए यूसूफ अली, एयर लिक्विड के एमडी बेनट रेनाड, डोरना के सीईओ कारमेलो एजपेलेटा, पीटीसी इण्डस्ट्री के सीएमडी सचिन अग्रवाल, ग्रीनको ग्रुप के संस्थापक चालामलास एट्टी, सर्राफ ग्रुप वाइस चेयरमैन मेजर जनरल सराफुद्दीन सर्राफ, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

UP Hindi News:

यहां से शेयर करें