UP Bijli Vibhag: अगर आपको बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने में आ रही दिक्कत, तो करने होंगे ये काम
1 min read

UP Bijli Vibhag: अगर आपको बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने में आ रही दिक्कत, तो करने होंगे ये काम

  • यूपी ब‍िजली व‍िभाग का नया न‍ियम,  अब 10 अंकों की नई खाता संख्‍या


UP Bijli Vibhag: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर्स के ल‍िए व‍िभाग ने एक जरूरी जानकारी साझा की है। व‍िभाग ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए ग्रामीण क्षेत्र के कंज्यूमर को अपने 12 अंक वाले पुराने खाता संख्या (कनेक्शन नंबर) के स्थान पर उपयोग किये जाने वाले 10 अंकों के नये खाता संख्या को प्राप्त करने का तरीका बताया है।

UP Bijli Vibhag:

अब यही 10 अंकों की खाता संख्‍या आएगी काम
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ल‍िम‍िटेड (UPPCL) ने अपने ऑफ‍िशि‍यल एक्‍स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया क‍ि अब आगे से ब‍िजली से संबंधि‍त क‍िसी भी काम के ल‍िए यही 10 अंकों की खाता संख्‍या काम में आएगी।

UP Bijli Vibhag:

10 अंकों के नये खाता संख्या को ऐसे करें प्राप्त
ब‍िजली व‍िभाग की वेबसाइट www.uppcl.org के होम पेज पर द‍िखाई दे रहे ग्रामीण क्षेत्र के ल‍िए अपना नया खाता नंबर जानें ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।
अब नए पेज पर अपने ड‍िस्‍काम के नाम को चुनें।
इसके बाद अपना पुराना 12 अंकों का खाता नंबर भरें।
फ‍िर Captch Code को भरकर view पर क्‍ल‍िक करें।
अब स्‍क्रीन पर अपना पुराना 12 अंकों का व नया 10 अंकों का खाता नंबर और आपका नाम द‍िखाई देता है।
इस नए 10 अंकों के खाता संख्‍या को नोट कर लें।

UP Bijli Vibhag:

यह भी पढ़ें:- Noida Political: मनोज गुप्ता फिर बने भाजपा महानगर अध्यक्ष

यहां से शेयर करें