Big Breaking News: बाँदा जेल में माफ़िया मुख़्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत, UP में इन ज़िलों में पुलिस को किया अलर्ट, मेडिकल हॉस्पिटल छावनी में तब्दील
1 min read

Big Breaking News: बाँदा जेल में माफ़िया मुख़्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत, UP में इन ज़िलों में पुलिस को किया अलर्ट, मेडिकल हॉस्पिटल छावनी में तब्दील

Big Breaking News: UP की बांदा जेल में बंद  माफ़िया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से आज मौत हो गई है। उसे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।  सुरक्षा कारणों से मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।जेल प्रशासन ने अभी तक किसी तरह का बयान नहीं दिया है।वहीं, मऊ और गाजीपुर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। DGP मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।इससे पहले बीते मंगलवार को मुख्तार की तबीयत बिगड़ी थी। 14 घंटे भर्ती रहने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें :Delhi News: राष्ट्रपति भवन में 30 मार्च को नहीं होगा गार्ड परिवर्तन समारोह

कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी ने दावा किया था कि उसे धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।मुख्तार अंसारी के वकील का कहना है कि कुछ देर बाद उनके बारे में जानकारी मिलेगी। मुख्तार के भतीजे और विधायक सुहैब अंसारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि उनकी तबीयत खराब है। हम लोग बांदा के लिए निकल रहे हैं।मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे 2 बार उम्रकैद हुई हैजानकारी के मुताबिक जेल में 3 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए था, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने उसे दोबारा मेडिकल कॉलेज में ही शिफ्ट करना ठीक समझा। बता दें कि लगातार मुख़्तार अंसारी का परिवार उनकी जान को ख़तरा बता रहा था और आरोप लगा रहा था कि जेल मैं उन्हें सलो पॉइज़निंग दी जा रही है हालाँकि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी केवल एक बार प्रशासन की ओर से कहा गया कि मुख़्तार अंसारी की तबियत में सुधार है हालाँकि जिस वक़्त मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से बाँदा लाया गया था तब से ही तरह तरह की चर्चाएँ चल रही थी।

यहां से शेयर करें