UP Assembly Winter Session 2023: सीएम योगी के मौजूदगी में वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट
1 min read

UP Assembly Winter Session 2023: सीएम योगी के मौजूदगी में वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट

UP Assembly Winter Session 2023: योगी सरकार आज विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे तो विधान परिषद में नेता सदन के रूप में यह दायित्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निभाएंगे।

UP Assembly Winter Session 2023:

वित्त एवं संसदीय कार्यमन्त्री सुरेश खन्ना 29 नवंबर को विधानसभा में वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया. प्रश्न काल के बाद सदन में अनुपूरक बजट पेश किया गया. मंगलवार से शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा.

सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली, जिसे शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा. इसके साथ ही अनुपूरक बजट पेश करने पर भी सहमति बनी है.

UP Assembly Winter Session 2023:

सरकार के स्तर पर बेहतर प्रयास हुआ: योगी आदित्यनाथ
सपा प्रमुख द्वारा योगी सरकार पर अस्पताल संग व्यपार करने के आरोप का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं बल्कि करके दिखाना भी जानती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी का चेहरा देखकर काम नहीं किया जाता है, कई योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हर समस्या का समाधान करने का है।

अखिलेश की टिप्पणी के बाद सीएम योगी ने दिया जवाब
अखिलेश यादव की टिप्पणी के बाद सीएम योगी ने मोर्चा संभाला और चुटीले अंदाज में कहा कि जैसे सवाल किया जा रहा है, वैसे ही जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बात सिर्फ डेंगू की हो रही है जबकि यहां बात वॉटर बॉर्न डिसिज की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिर्फ डेंगू नहीं बल्कि मलेरिया और काला जार जैसी बीमारियों का इलाज भी किया जा रहा है।

UP Assembly Winter Session 2023:

यहां से शेयर करें