UP Accident: फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला गजू के अंतर्गत रविवार की अपरान्ह दो बाइको की भिड़न्त में मां बेटा सहित तीन की मौत हो गयी जब कि एक युवक घायल हो गया। थाना एका क्षेत्र के गांव नगला गजू निवासी 30 वर्षीय विजय कुमार पुत्र इग्लेश रविवार की अपरान्ह अपनी मां 52 वर्षीय ओमा देवी को बाइक पर बैठाकर मुस्तफाबाद से दवा दिलाकर अपने गांव लौट रहा था।
UP Accident:
बाइक सवार मां बेटा गांव के निकट पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही एक बाइक जिस पर दो युवक सवार तेज गति से आ रहे थे, इनसे टकरा गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी , कि दोनों बाइको पर सवार चार लोग उछलकर सड़क पर गिर गये। जिसके फलस्वरूप इन्हें गम्भीर चोटे आयी। दुर्घटना देख लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद विजय कुमार उसकी मां ओमा देवी एवं दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षीय सोनू पुत्र रामनरेश निवासी कटेना हर्षा थाना जसराना को मृत घोषित कर दिया, और तीनों शवो को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया। इधर सूचना पर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये । दुर्घटना में मृतक सोनू के दूसरे घायल साथी का निजी अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है|
UP Accident: