UP Accident : ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर और कार पर पलटा,  तीन लोगों की मौत
1 min read

UP Accident : ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर और कार पर पलटा,  तीन लोगों की मौत

  • पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर निकाले ट्रक के नीचे दबे लोग

UP Accident : झिंझाना। कस्बे के बालियान नर्सिंग होम के पास गन्ने से भर ओवरलोड ट्रक साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली ओर ब्लोरो पर पलट गया। जिसके बाद राहगीरों ओर कस्बावासियो में आहाकार मच गया और बचाव राहत कार्य में लोग जुट गये। जिसके बाद ट्रक के नीचे दबे पांच घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

UP Accident :

UP Accident :

शनिवार की शाम को क्षेत्र के गांव लपराना निवासी अजय पुत जोनी अपनी मां संगीता व बहन जानकी एवं दादी विद्या के साथ अपनी ट्रैक्टर ट्राली में सामान लेने के लिए आये थे। जिसके बाद अजय अपनी ट्रैक्टर ट्राली को बालियान नर्सिंग होम के पास खड़ा किया। तभी अचानक शामली की ओर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली ओर ब्लोरो गाड़ी पर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग दब गये। जिसके बाद चीख पुकार ओर आहाकार मच गया जिसके बाद राहगीरों ओर कस्बावासियो द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी, थाना प्रभारी सुदेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर बचाव कार्य शुरू किया। जिसमें ट्रक के नीचे दबी दो महिला ओर दो छात्राओं, एक युवक सहित पांच लोगों को गम्भीर हालत में उपचार हेतु ऊन अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा अजय उम्र 17 वर्ष पुत्र जोनी ,जानकी उम्र 10 वर्ष पुत्री जोनी व विद्या उम्र 55 वर्ष पत्नी धनवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बारहवीं की छात्रा पायल पुत्री किशनवीर व संगीता पत्नी जोनी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

UP Accident :

इकलौते पुत्र सहित तीन की मौत से परिजनों में कोहराम
गन्ने का ट्रक पलटने से लपराना निवासी जोनी की दुनिया उजड़ गयी। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर झिंझाना सामान लेने आये जोनी के बेटे अजय, बेटी जानकी व मां विद्या की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत गयी। अजय जोनी का इकलौता पुत्र हैं जो तीन बहनों का भाई था। जोनी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।जोनी के ऊपर शनिवार काल का कहर बनकर टूटा।

UP Accident :

यहां से शेयर करें