UP:आखिर किन्नर की पिटाई क्यों,फिर कैंची से काटी चोटी,ये हैं पूरा मामला…

आगरा के ताजगंज के कोलिहाई मोहल्ले में कुछ लोगों ने मिलकर किन्नर के घर में धावा बोल दिया। घर में घुसके उसको बेहरमी से मारा पिटा गया। बेहरमी से पिटने के बाद किन्नर कि चोटी को कैंची से काट दिया। पीड़ित ने लूटपाट का आरोप भी लगाया है।

ये है पूरा मामला

कोलिहाई निवासी सोनिया किन्नर ने पुलिस को बताया की वह शहर से बहार काम करती है। 23 अगस्त को वह अपने घर शहर से काम करके लौटी थी। वही किन्नर समाज के कुछ लोग खंदौली में नई आबादी कबाड़े वाली गली में रहते हैं। 29 अगस्त को मुन्नी,सन्नो,गुडिय़ा, इन सब ने मिलकर सोनिय़ा के घर धावा बोल दिया। इन सब ने पहले सोनिया को बेरहमी से मारा पिटा और फिर उसकी चोटी को कैंची से काट दिया। सोनिया गंभीर रूप से घायल हैं।

भीड़ जुटने पर भागे हमलावर

सोनियो के चीखपुकार करने से लोगो कि भीड़ घर के बाहर जमा हो गई,जिसे देख हमलावर दुम दबा कर वहा से भागे। इंस्पेक्टर ताजगंज देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर घर में घुसकर मारपीट और बलवा की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन किन्नरों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Read Also:https://jaihindjanab.com/one-nation-one-election-election-system-can-change-in-the-country-former-president-ramnath-kovind-becomes-the-chairman-of-the-committee/

यहां से शेयर करें