डम्पिंग ग्राउंड विरोध आंदोलन में मिली अभूतपूर्व सफलता:सलेक 

ghaziabad news  पाइपलाइन रोड क्षेत्र के 16 गांवों में डम्पिंग ग्राउंड के खिलाफ तीन वर्षों से संघर्ष कर रही ग्रामीण जनता ने पहली बड़ी जीत दर्ज की। विकास संघर्ष समिति गाजिÞयाबाद की पहल से मकरेड़ा, भिक्कनपुर में दश साल की प्रतीक्षा के बाद परियोजना को रोकने में सफलता मिली। 22 जून को शाहपुर गांव की पंचायत में ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने परियोजना बंद कराने पर सहमति जताई। 10 जुलाई से पहले कूड़ा डम्पिंग को तत्काल रोकने का लिखित वचन लिया गया। इस सम्मनित प्रयास के स्वरूप में मकरेड़ा के पास सामूहिक यज्ञ आयोजन में एक हजार एक सौ आहुतियों के साथ यज्ञ संपन्न हुआ।
ब्रह्मा पंडित प्रदीप शर्मा एवं पंडित प्रवीन शर्मा की देखरेख में समारोह में गाबाद गुरुकुल के छात्र-छात्राओं ने मंत्रोच्चार किया। यज्ञ के समापन के तुरंत बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। नेताओं व अधिकारियों ने उपलिल्धि के लिए समिति अध्यक्ष चौधरी आजाद प्रमुख, संरक्षक मंगू सिंह त्यागी, सचिव सलेक भईया और महंत स्वामी मुकेशान्द गिरी महाराज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर 16 गांवों के ग्रामीण नेताओं समेत ब्लॉक रजापुर प्रमुख, राहुल चौधरी (डैनी), चार ग्राम प्रधान, गजब सिंह मावी, जगमोहन प्रधान का विशेष योगदान रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें