दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग का होगा दोहरीकरण: अश्विनी वैष्णव
शामली रेलवे स्टेशन को बेहतर स्तर का बनाया जाएगा, 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे
New MEMU trains: बड़ौत। नगर के रेलवे स्टेशन पर दो नई ट्रेनों को हरी झंडी देने के मौके पर केन्द्रीय रेलमंत्री एवं आइटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि यहां की मांग पर लोनी से लेकर शामली तक तीन साल में रेलमार्ग का दोहरीकरण हो जाएगा। अक्टूबर माह से इस पर कार्य शुरू हो रहा है। केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है। तब से अब तक उत्तर प्रदेश में बावन सौ किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई है।

New MEMU trains:
2014 तक रेलवे का कुछ एक हजार रुपये का बजट था। मोदी सरकार में यह बजट 19 हजार 858 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि गोठरा व अलावलपुर में क्रासिंग बनाए जाएंगे। जिससे ट्रेनों के आवागमन में देरी न हो। वहीं हींड व ननौता लूप लाइन बनाई जाएंगी। इस मार्ग पर नमो भारत रेपिड ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शामली रेलवे स्टेशन को बेहतर स्तर का बनाया जाएगा। इसमें 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर पहले ट्रेनों की स्पीड मात्र 70-80 की थी। अब यह स्पीट 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो गई है। दिल्ली से हरिद्वार तक की ट्रेन में पहले 13 कोच थे। अब उन्होंने 18 कर दिए। दिल्ली से सहारनपुर तक की ट्रेन में पहले 12 कोच थे। अब 16 कोच कर दिए।
रेल नेटवर्क मजबूत होने से देश कर रहा तरक्की : जयंत चौधरी
कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने रेलवे स्टेशन पर हुई सभा में कहा कि रेल नेटवर्क मजबूत होगा तो देश तरक्की करता है। भारतीय अर्थ व्यवस्था में रेलवे की सुविधा का सीधा प्रभाव है। करीब तीन से चार प्रतिशत तक देश के घरेलु उत्पाद में रेलवे का योगदान है। दिल्ली से शामली तक लूप लाइन का निर्माण होगा। पहले इस मार्ग पर 26 ट्रेनों का आवागमन था। अब 30 ट्रेनों का आवागमन हो गया। जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की बुलंद इच्छा शक्ति के व अश्वनी वैष्णव के प्रयास से यह रेलमार्ग अब आवागमन के लिए सुविधाजनक हो गया। यहां के लोगों को दिल्ली व सहारनपुर तक आने-जाने की सुविधा आसान हो गई है। जो आप सभी की उम्मीद है। उसे पूरा करने के लिए यहां की जन प्रतिनिधि और रेलवे मंत्रालय व भारत सरकार कर रही है।
रेलवे लाइन बनवाने में जयंत चौधरी और डॉ सांगवान करेंं सहयोग: डॉ सत्यपाल
पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने इस मौके पर कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली-सहारनपुर रेलवे को काफी कुछ दिया है। वह अश्वनी वैष्णव से कहते थे तो वह मना नहीं करते थे। उन्होंने यहां दो रेल चलवाई। पानीपत से मेरठ तक चौगामा क्षेत्र में दोघट-टीकरी होते हुए रेलवे लाइन का उनके कार्यकाल में सर्वे हो चुका था। लेकिन कुछ लोग इसे मुजफ्फर नगर की ओर ले गए थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि चौगामा क्षेत्र में कोई यातायात की सीधी कनक्टीविटी नहीं है। यह रेलवे लाइन के बनवाने के अश्वनी वैष्णव, जयंत चौधरी व राजकुमार सांगवान से कहना चाहता हूं कि वह इस रेलवे लाइन को बनवाने में सहयोग करें। बागपत से लखनऊ के लिए दो डिब्बे जोड़े जाएं। यहां से हर दिन कम से कम दो-तीन सौ लोग प्रतिदिन लखनऊ जाते हैं। इसलिए यहां के लोगों की सुविधा का ध्यान रखें।
New MEMU trains:

