नोएडा । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार शाम पांच बजे सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचे। रक्षामंत्री अस्पताल में भर्ती अपने परिचित के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। रक्षामंत्री के अस्पताल आने की सूचना जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं को लगी तो कैलाश अस्पताल में भाजपाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सांसद डा. महेश शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर रक्षामंत्री से मुलाकात की।
कार पार्किंग की समस्या:एडीसीपी ने कार मार्केट में दुकानादारों के साथ की बैठक
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, रक्षामंत्री करीब आधा घंटे तक अस्पताल में रहे। यहां आइसीयू वार्ड में भर्ती परिचित की हालत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रक्षामंत्री के नोएडा में होने के मद्देनजर नोएडा पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए थे। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कोतवाली पुलिस के साथ सुरक्षा का जिम्मा संभाला।