कार पार्किंग की समस्या:एडीसीपी ने कार मार्केट में दुकानादारों के साथ की बैठक
1 min read

कार पार्किंग की समस्या:एडीसीपी ने कार मार्केट में दुकानादारों के साथ की बैठक

नोएडा । पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको तथा अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एसीपी-2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद एवं थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे के साथ सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में दुकानदारों के साथ मीटिंग की

लौटीं लीनू सहगल, सभालेंगी तीनों प्राधिकरण के नियोजन विभाग की कमान

मीटिंग में दुकान मालिको ने एडीसीपी नोएडा से अवैध पार्किंग को लेकर चर्चा करते हुये कहा कि मार्केट में कुछ दुकानों के सामने गाडियां लंबे समय तक खडी रहती हैं, कुछ गाडियां की सुध हफ्तों तक खड़े रहने पर भी गाड़ी मालिक या संबंधित विभाग/प्राधिकरण द्वारा नहीं ली जा जाती है जिससे यातायात भी प्रभावित होता है और हमारे कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
एडीसीपी नोएडा द्वारा  मार्केट के दुकानदारों की समस्या ध्यानपूर्वक सुनते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यातायात पुलिस व प्राधिकरण के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन भी दिया गया।

यहां से शेयर करें