इस स्कीम के तहत यूपी सरकार देती है तीर्थ यात्रा के लिए रुपये, जानिए क्या करना है
1 min read

इस स्कीम के तहत यूपी सरकार देती है तीर्थ यात्रा के लिए रुपये, जानिए क्या करना है

यूपी सरकार की और से तीर्थ यात्रा करने वालों को रुपये दे रही है। इस स्कीम के तहत राज्य सरकार की ओर से श्रमिक परिवारों को तीर्थ यात्रा करने के लिए 12,000 रुपए की आर्थिक साहयता सरकार करती है। मालूम हो कि श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक योजना शुरूआत 2 साल पहले की गई थी। योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब लोगों की आस्था को जिंदा रखना है। क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ पैसे की वजह से तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं। उनकी इच्छा पैसा ने होने के चलते दम तोड़ देती है।

 

यह भी पढ़े : Noida News: लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में भीषण आग, बाल बाल बचीं कई जान

 

12,000 रुपए की मिलेगी आर्थिक मदद
बता दें कि कई ऐसे गरीब परिवार होते हैं कि वह बहुत ही धार्मिक होते हैं. साथ ही देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं। लेकिन पैसे की वजह से वे चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुई ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीर्थ यात्री योजना की शुरूआत की थी। ताकि श्रमिक परिवार भी धार्मिक यात्रा करते अपने मन की संतुष्टी कर सकें। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषर द्वारा ऐतिहासिक, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थानों एवं अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है। सरकार प्रत्येक पात्र परिवार के लिए यात्रा का अधिकतम खर्च 12 हजार रुपए तक वहन करने की योजना है।

यह भी पढ़े : भीषण गर्मी से बचाने के लिए सीईओ ने उठाया ये कदम, जानिये कर्मचारियों की ड्यूटी का नया शेड्यूल

 

इन परिवारों को मिलता है लाभ
अगर आप भी यूपी की श्रवण कुमार श्रमिक योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। श्रम विभाग के मुताबिक, यूपी सरकार का उद्देश्य है कि जिन लोगों को पैसे की कमी के चलते तीर्थ यात्रा नहीं हो पाती है। ऐसे परिवार भी अपने देश को जानें व तीर्थ यात्राएं करके धर्म लाभ प्राप्त करें। इसलिए पिछले साल ही इस योजना की शुरुआत कर दी गई थी। यात्रा जून व जुलाई के माह में ही शुरू की जाती है।

यहां से शेयर करें