ghaziabad news नगर निगम के आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर निगम अधिकारियों, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी।
बता दें कि 24 महीनों में गाजियाबाद नगर निगम ने अभूतपूर्व प्रगति की है, न केवल विकास परियोजनाओं के मामले में, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता, पारदर्शिता और तकनीकी उन्नयन के क्षेत्र में भी। नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम ने शासन से 1000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं स्वीकृत कराईं, जिसमें सीएम ग्रिड, बायोडायवर्सिटी पार्क, ग्रीन शवदाह गृह, टीएसटीपी प्लांट, गंगा जल आपूर्ति, उपवन योजना, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, वर्किंग वूमन हॉस्टल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर जैसी दर्जनों परियोजनाएं शामिल हैं।
दो वर्षों में गाजियाबाद नगर निगम का वार्षिक बजट 3722 करोड़ रुपये तक पहुंच गया , जबकि देनदारियों में भारी कमी दर्ज की गई, 300 करोड़ से घटकर महज 60 करोड़। निगम की आय 200 करोड़ से बढ़कर 600 करोड़ तक पहुंचाई गई है, जो नगर निगम की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।
हाईटेक सिस्टम से तेज हुई शिकायत निवारण प्रणाली
शहर की कार्यशैली में गति लाने के लिए निगम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर,311 एप्लिकेशन,व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम , और माय जीएनएन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रभावी ढंग से लागू किया है। इससे जन समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता और गति आई है।
स्वच्छता और पर्यावरण सुधार पर दिया जा रहा विशेष बल
नगर आयुक्त के नेतृत्व में स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड,मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग,एंटी-स्मोक गन और मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण जैसे नवाचारों ने न केवल शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने का काम किया, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन में गाजियाबाद की प्रतिष्ठा भी बढ़ाई।
ghaziabad news
ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज में भी चमका गाजियाबाद
गाजियाबाद नगर निगम ने हाल ही में ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज- 2025 में भी भागीदारी की, जिससे शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। वहीं, कार्बन क्रेडिट,इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार और तालाबों के पुनर्जीवन जैसे कार्य भी सराहनीय रहे हैं।
शहर के सौंदर्यीकरण पर होगा अगला फोकस:मालिक
नगर आयुक्त ने बताया कि निगम अब शहर के एंट्री गेट्स और प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर कार्य करेगा। इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं। जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में कार्य को मूर्तरूप दिया जाएगा।
समूहबद्ध नेतृत्व की निगम बना मिसाल
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश,प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज,मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी समेत अनेक अधिकारियों और पार्षदों ने आयुक्त को बधाई दी और भविष्य की योजनाओं में सहयोग का आश्वासन दिया।
कहा कि नगर ने दो वर्षों में जिस विकास, पारदर्शिता और नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाया है, वह न केवल शहर की तस्वीर बदल रहा है, बल्कि आने वाले वर्षों के लिए एक सशक्त नींव भी तैयार कर रहा है।

ghaziabad news

