Udaipur files news: सुप्रीम कोर्ट के वकील, ध्रुव कुमार के बयान से गरमाया मामला

Udaipur files news: उदयपुर में 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में वकील ध्रुव कुमार के बयान ने नया मोड़ ला दिया है। इस फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, और इस मामले में ध्रुव कुमार ने निर्माताओं की ओर से जोरदार पैरवी की।
ध्रुव कुमार ने तर्क दिया कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो कन्हैया लाल जैसे मासूम व्यक्ति की निर्मम हत्या को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ एक कड़ा संदेश देती है और पीड़ित परिवारों की तकलीफ को उजागर करती है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में है और किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाती।”

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके लिए एक FIR दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ध्रुव कुमार ने कोर्ट से निर्माताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए देशभर में करीब 1750 थिएटर बुक किए गए थे, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के आखिरी मिनट के फैसले ने निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचाया।

वहीं, दूसरी ओर, याचिकाकर्ता और कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी जावेद की ओर से वकील मेनका गुरुस्वामी ने तर्क दिया कि फिल्म दो विचाराधीन मामलों—कन्हैया लाल हत्याकांड और ज्ञानवापी मस्जिद—से जुड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म सामाजिक विद्वेष और नफरत फैलाने वाली है और अदालतों को बदनाम करने का प्रयास करती है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की समिति द्वारा सुझाए गए छह संशोधनों को लागू करने का निर्देश दिया है, जिसमें डिस्क्लेमर में बदलाव, कुछ संवादों को हटाना और किरदार ‘नूतन शर्मा’ का नाम बदलना शामिल है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को हुई और फिल्म की रिलीज पर रोक हटा दी। उदयपुर फाइल्स फिल्म की सुनवाई पर वकील ध्रुव कुमार ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर फाइल्स से जुड़ा पूरा मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट को सौंप दिया है और फिल्म पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब यह फिल्म रिलीज़ हो सकती है…”

Dhanbad mine accident news: NDRF और BCCL ने शुरू किया बचाव अभियान, कई मजदूरों के दबे होने की ख़बर

यहां से शेयर करें