दिल्ली की शराब समेत दो युवकों को किया गिरफ्तार
1 min read

दिल्ली की शराब समेत दो युवकों को किया गिरफ्तार

Ghaziabad news  गाजियाबाद को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने दिल्ली से गाजियाबाद की सीमा में आने वाले हर रास्ते एवं मार्ग पर अपना पहरा बढ़ा दिया है। आबकारी विभाग की टीमें तीन शिफ्टों में 24 घंटे पहरा दे रही है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा सोमवार रात को ट्रांसपोर्ट नगर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को टीम ने रुकने का इशारा किया। टीम को देख बाइक सवार भागने लगे। घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ लिया गया।
जब युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से प्लास्टिक के कट्टे में छिपाकर रखी गई 12 बोतल नारंगी मसालेदार देसी शराब दिल्ली मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान संजय पुत्र सुखबीर निवासी कल्याणपुरी दिल्ली व शिवम पुत्र राजेश कुमार निवासी प्रताप विहार विजय नगर के रुप में हुई है। जिनके पास से तस्करी में प्रयुक्त हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद किया गया। जिनके खिलाफ थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया बरामद शराब की कीमत 2200 रुपये है। पकड़े गए तस्कर दिल्ली से सस्ती शराब लाकर विजय नगर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को महंगे दामों में बेचने का कारोबार करते थे।

यहां से शेयर करें