New Delhi news पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने फास्टैग और अमेज़न गिफ्ट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए श्रीगंगानगर जिले (राजस्थान) से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान घनश्याम उर्फ जीबी बॉस उर्फ सोनू (29) और नरेश कुमार उर्फ कालू (27) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 10 लैपटॉप, 70 मोबाइल, 37 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक, 467 सिम, 5 फास्टैग और पीओएस मशीन बरामद हुए हैं।
डीसीपी दराड़े शरद भास्कर ने शनिवार को बताया कि एक पीड़ित को व्हाट्सऐप पर ई-चालान का संदेश मिला, जिसमें एपीके फाइल संलग्न थी। फाइल खोलते ही फोन हैक हो गया और क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये से अधिक कट गए। राशि अधिक होने पर शिकायत ई-एफआईआर बनी और जांच शुरू हुई।
फास्टैग से गिफ्ट कार्ड तक का खेल
जांच में पता चला कि ठगी की राशि फास्टैग में ट्रांसफर कर अमेज़न गिफ्ट कार्ड में बदली जाती थी। यह प्राइवेट बैंक के पूल अकाउंट से जुड़ी थी। तकनीकी साक्ष्यों, वाहन सत्यापन और डिजिटल ट्रेस से घड़साना क्षेत्र का पता चला। इंस्पेक्टर विकास कुमार की टीम ने छापा मारा और दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। घड़साना में ‘बंसारी ब्रदर्स एंड वेंचर्स’ नामक फर्म से पूरा साइबर फ्रॉड सेटअप बरामद हुआ।
कम मुनाफे से अपराध की राह
डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि ई-मित्र सेवाओं से कम कमाई पर साइबर ठगी शुरू की। एनसीआरपी पर कई राज्यों की शिकायतें उनके नाम से जुड़ीं। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
New Delhi news

