दो बुजुर्गों ने बचाई पानी में करंट से छटपटा रहें मासूम की जान…
1 min read

दो बुजुर्गों ने बचाई पानी में करंट से छटपटा रहें मासूम की जान…

वाराणसी शहर के हबीबपुरा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह चार वर्षीय कार्तिक करंट की चपेट में आ गया था। रास्ते से गुजर रहे दो बुजुर्गों की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई।
बाद में पता चला कि हबीबपुरा में अवैध रूप से तार खींचकर झालर लगाए गए हैं। पोल में जो तार बांधा हुआ था,वह कटा हुआ था। जिस कारण करंट उतर आया। विघुत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा कराने की मांग की है।
मंगलवार की सुबह हुई बरसात से सड़कों पर जलभराव हो गया था। हबीबपुरा में भी सड़क किनारे पानी लगा था। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार का चार वर्षीय बेटा कार्तिक बारिश रूकने के बाद पानी में खेल रहा था। घर के पास ही लगे विघुत पोल में करंट उतर गया।
जैसे ही कार्तिक पानी में उतरा,उसे करंट का झटका लगा और वह पानीं में गिरकर चिल्लाने लगा और छटपटाने लगा। इसी बीच उधर से गुजर रहे दो बुजुर्गों में से एक ने उसे गमछे के सहारे निकालने का सोचा, लेकिन झटका लगने से वह दूर हो गया। वही दूसरे साथी ने लकड़ी पकड़ाई और जिसे पकड़कर कार्तिक करंट की जद से बाहर आ गया।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/five-criminals-of-international-gang-involved-in-online-fraud-arrested/

यहां से शेयर करें