Modinagar news एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी समारोह इनोवेट 2024 का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विनायक गोडसे भारतीय डेटा सुरक्षा नोएडा विंग के सीईओ, संस्थान के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन, डीन डॉ. आर पी महापात्रा, डीन साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ नवीन अहलावत, डीन मैनेजमेंट डॉ एन एम मिश्रा, डीन आईक्यूएसी प्रोफेसर धौम्या भट्ट एवं हेड ईसीई डॉ. रूपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हैक-इनोवेट, इनोवेट कॉन्क्लेव, टेक टॉक, स्टार्टअप पिच इन, बीटेक छात्रों के लिए भविष्य के अवसरों पर बोली गई बात, डेटा विश्लेषण और विजुअलाइजेशन वर्कशॉप, क्रिप्टिक हंट, कोड पेन चैलेंज, प्रॉम्प्टरश, टेक एस्केप रूम, रोबो युद्ध, रोबो रेस, असेंशन कराई गई।
संस्थान के निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन और डीन आर.पी महापात्रा ने एसआरएमआईएसटी एनसीआर के छात्रों के उत्साह को प्रोत्साहित किया। निदेशक डॉ. संजय विश्वनाथन ने प्रौद्योगिकी से जुड़े मूल्यवान विचारों और रायों का रोमांचक, प्रेरणादायक और प्रेरक प्रस्तुत किया।
Modinagar news
उन्होंने इंक्यूबेशन केंद्र के महत्व को बताया और छात्रों को आश्वासन दिया कि एसआरएमआईएसटी उनका समर्थन करेगा, ताकि वह नई तकनीकी और नवाचारी विचारों को सामने ला सकें और संभावित अवसरों की पहचान कर सकें।
मुख्य अतिथि विनायक गोडसे ने बताया कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है और छात्रों को विभिन्न टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। इवेंट में विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षकों और छात्रों का योगदान सराहनीय है।